सुबोध,
किशनगंज 22 अप्रैल । किशनगंज लोकसभा क्षेत्र डगरूआ में नीतीश कुमार ने सोमवार को लालू पर हमला बोला कहा कि याद किे वर्ष 2005 से पहले क्या था बिहार में कुछ था न सड़क, स्वास्थ्य सुविधा और न विधि-व्यवस्था ठीक था।तब क्या होता था आप सब लोग जानते हैं ।जब बिहार में हमने सत्ता संभाली तो विकाश के साथ -साथ कानून का राज आया ।हमलोग परिवारवादी नहीं हैं।बिहार की समस्त जनता ही मेरा परिवार है।जो लोग परिवार के लिए ही काम करते हैं उसने क्या जनता का भला होगा।सीएम ने सुबे में अपनी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यो को गिनाया। उन्होंने कहा कि यहां विकास के नाम पर वोट मांगने आए हैं और हमारे प्रत्याशी मुजाहिद आलम है इनसे और इनके कामों को आप लोगों ने भी देखा होगा। हमलोग हमेशा जनता के लिए काम करते आए हैं। जनता का ही भला चाहते हैं। कोई लोग अपने परिवार ही भला करते आए है।इसलिए तो कांग्रेस पार्टी खत्म होती जा रही है। कांग्रेस का जो काम आजादी के समय में काम में था, उसे ये लोग भूला चुकें हैं।अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा।फिर राजद को निशाने पर लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी पत्नी व बेटे-बेटी के लिए ही काम करते हैं। पहले खुद लड़ा फिर पत्नी और बेटा को बनाया अब सब बेटी को बनवा रहा है।सीएम ने कहा आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के साथ तो सबने मिलकर लड़ा था। लेकिन आज कौन है कांग्रेस में सब तो उनके परिवार वाले ही सत्ता के शीर्ष पर बैठते आए हैं और आगे भी बैठे रहना चाहते हैं। यहां उन्होंने ( जदयू) प्रत्याशी मुजाहिद आलम को वोट देने की अपील की और कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार हाथ मजबूत होगी ।जब क्षेत्र की जनता केन्द्र के साथ होगी तो क्षेत्र का विकास और अधिक होगा।
इसके पूर्व इस जनसभा में मंचासीन महानुभावों में प्रमुख
नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी सहित भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल इत्यादि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान , पूर्व मंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व विधायक सिकेन्दर सिंह, इत्यादि ने भी एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम को वोट देने की अपील की । वही भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि देश की 140करोड़ जनता ही हमारी ताकत है और हमारा परिवार है। जनता के भलाई के लिए ही हमलोग काम करते हैं। किसी के लिए परिवार ही सब कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मास्टर मुजाहिद आलम नेक दिल इन्सान है यहां के जमीनी नेता हैं जनता के दुःख -दर्द में हमेशा काम आए हैं ।इनको आपलोग वोट देकर विजयी बनावें । हमारे बीच रहने वाले नेता सांसद बनकर हमारे ही काम आएंगे। वही पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा किशनगंज सहित बिहार की 40सीट के साथ एनडीए सरकार इस बार 400के पार जीत दर्ज करने जा रही है। इसलिए इस एक सीट के मालिक आप यहां के जनता हैं।आप अपना वोट एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम को तीर के निशान पर देना है और भारी मतों से विजयी बनाना है।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज में लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में 26अप्रैल शुक्रवार को मतदान होगा। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा तेज हो गये हैं । रविवार को सीएम नीतीश कुमार सीमांचल के पुर्णिया में रोड शो करके अपने जद(यू) उमीदवार संतोष कुशवाहा के लिए वोट देने की अपील की। सीएम नीतीश कुमार ने अपने प्रत्याशी के लिए कटिहार एवं किशनगंज में भी जनसभा को संबोधित कियाश्ंऔऔौ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *