सुबोध,
किशनगंज 25 दिसम्बर ।भगवान राम की नगरी अयोध्या में ऐतिहासिक मठ मन्दिर में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को होने जा रहा है। रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के निमित पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र जिले के सभी घर-घर में समिति के द्वारा पहुंचाने की योजना है।अक्षत कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए बहादुरगंज नगर में मनीश ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न। अयोध्या से पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने के लिए समिति तथा पालक का गठन भी हुआ। आगामी 28 दिसम्बर रोज गुरूवार जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बुढ़ीकालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में पूजित अक्षत क्लश वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा।
अक्षत कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए किशनगंज जिले के नगर कार्यवाह के द्वारा धरमगंज वाड संख्या
11 एवम् 28 में बैठक सम्पन्न। अयोध्या पूजित अक्षत को घर धर
पहुंचाने के लिए समिति तथा पालक
का गठन किया गया।
हलीम चौक समीप शमशान कली मंदिर में अक्षत कलश यात्रा को लेकर के बैठक संपन्न। किया गया जिसके अध्यक्षता वरिष्ठ अधिकारी शिशिर कुमार दास एवं वरिष्ठ लोजपा नेता सोहनलाल दास ने किया मौके पर नगर के राम जन्मभूमि अक्षत अभियान के पलक श्री संजय कृष्ण जी और इस अभियान के शहर नगर संयोजक चंद्र किशोर राम लक्ष्मी नारायण शर्मा मनीष ठाकुर ने किया। साथ ही वार्ड के समितियां का गठन भी किया गया जिसमें वार्ड नंबर 22 के संयोजक ओम शर्मा सहसंयोजक गौरव पासवान सह संयोजिका सीमा देवी वार्ड नंबर 19 के संयोजक सुनील शर्मा सहसंयोजक इंद्र ऋषि व सह संयोजिका फूल कुमारी देवी को बनाया गया।
इस अवसर जिले सभी खंड एवं नगर में पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने के लिए समिति तथा पालक का जगह-जगह गठन संपन्न हुआ।
