सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 24 सितम्बर । बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत विशनपुर बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विधुत विभाग के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया है। दुकानदारों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी- अपनी दुकानों को स्वयं ही बंद कर दिया और सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
जानकारी के मुताबिक दुकानदार स्मार्ट मीटर लगाए जाने से आक्रोशित हैं।दुकानदारों का आरोप है कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दबाव बना रहा है तथा नहीं लगाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। दुकानदारों ने कहा कि ऐसे में हम गरीबों के लिए लड़ने वाला हमारा जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक भी बेखबर है । दुकानदारों ने बताया कि स्मार्ट मीटर नही लगाने पर दो दुकानदारों की बिजली काट दी गई है।दुकानदारों की मांग है कि सरकार ढाई सौ युनिट बिजली मुफ्त दे। साथ ही जर्जर तारों को बदलते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए। घड़ी -घड़ी पावर कट से परेशान हैं।यानि पहले व्यवस्था को स्मार्ट बनाया जा फिर कहीं जाकर स्मार्ट मीटर लगे तो हजम भी होगी वर्ना स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में अमित शाह, जीतु जैन, मुनाजिर आलम, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, पूर्व मुखिया मकसुद आलम, आजाद हुसैन, शमशाद आलम सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे। विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, कई समस्याओं पर की चर्चा विद्युत अधीक्षण अभियंता से बात करते पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बिजली विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र एवं कार्यपालक अभियंता विशाल से मुलाकात की। जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि जिले में विद्युत विभाग के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की नाराज़गी को देखते हुए पहले उपभोक्ताओं की आपत्तियों को दूर किया जाना चाहिए और इस
मामले में जोर जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए लो शेडिंग की समस्या को दूर कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। वहीं एग्रीकल्चर फीडर अंतर्गत जितने भी उपभोक्ता बचे हुए हैं उनकी खेतों तक जल्द विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं जले हुए ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदला जाए। उन्होंने उद्योगिक फीडर में नियमित विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जानकारी भी दी।
