सुबोध,
किशनगंज 15 अप्रैल ।
जिले के मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया। यह रैली डे मार्केट से गांधी चौक होते हुए मनोरंजन क्लब पहुंची। रैली में लगभग 25 दिव्यांगजन अपने बैट्री चालित ट्राईसाईकिल पर सवार होकर चल रहे थे। उनके साथ साथ 20 स्काउट गाइड का जस्ता तथा बुनियाद संजीवनी वाहन को भी शामिल किया गया था। रैली में राज्य पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन अभ्युदय शरण भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी किशनगंज परवीन जहां, स्थापना उप समाहर्त्ता संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो मिन्हाजुद्दीन, सचिव इन्डियन क्रॉस सोसाईटी आभास साहा, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, डीपीएम जीविका दीपक कुमार, प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र किशनगंज नूरी बेगम, भारत स्काउट गाईड किशनगंज भी शामिल हुए। रैली में किशनगंज के आम जनता, खासकर दिव्यांगजनों को 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
मतदान के महत्व और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के संबंध में मतदाता जागरूकता तथा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और चुनावों को सबसे नैतिक और कुशल तरीके से पूरा करने में स्वीप कोषांग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है । इस कड़ी में बूथ स्तर पर रोज रोज विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। बूथ स्तर पर संबंधित बीएलओ, आंगनवाड़ी सेविका, आशा दीदी जीविका दीदी तथा विकास मित्रों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है जो अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को वोट करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। विभिन्न पंचायतों में हो रही गतिविधियों का अनुश्रवण हेतु स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया है।
===========================
*26 अप्रैल दिन शुक्रवार , किशनगंज वोट करने को तैयार*
*मेरा वोट,मेरा अधिकार*