सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज।जिले में विकासात्मक कार्यो में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी विशाल राज ने पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, योजना , उद्योग, भवन निर्माण, ऊर्जा विभाग इत्यादि के कार्यों में तीव्र गति विकास लाने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार में विकासात्मक कार्यो में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबे में विभिन्न सभी प्रत्येक जिलाधिकारी से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी थी।