सुबोध,
किशनगंज 24 जुलाई । बिहार के किशनगंज में सदर अस्पताल के दलालों से आम जनता को जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने किया सावधान। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दलाल और बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आकर बहकावे न आए।यहां सदर अस्पताल में सभी चिकित्सीय सेवा(पीपीपी मेड)को छोड़कर नि: शुल्क प्रदान की जाती है। अर्थात अस्पताल कर्मियों या किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि किसी प्रकार राशि की मांग की जाती है तो आप अस्पताल प्रबंधन के मो.नंबर -9570361685,डीपीएम के मो.नंबर -9473191883, उपाध्यक्ष मो.नंबर -9470003402 एवं सिविल सर्जन के मो.नंबर -9470003399 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के‌ लिए टॉल फ्री नंबर‌ 102 पर कॉल करें।
डीएम ने कहा यदि आप उक्त बातें ध्यान रखेंगे और सतर्क रहेंगे।तो सदर अस्पताल में उचित सभी सेवाओं का नि: शुल्क (मुफ्त)लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *