सुबोध,

किशनगंज 23 मार्च।जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगल की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निम्मित मूल मतदान केंद्र में संशोधन एवं सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने के संबंध में सभी जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक प्रारंभ करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां ने जानकारी दी कि निर्वाचन विभाग बिहार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निम्मित मूल मतदान केंद्र में संशोधन एवं सहायक मतदान केदो का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाना है। सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार अधिकतम 1549 निर्वाचकों के मानक के आधार पर सहायक मतदान केंद्र का गठन किया जाना है।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन विभाग बिहार के निदेश के आलोक में मूल मतदान केंद्र में संशोधन एवं निर्धारित मानक के आधार पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्रस्ताव मांगा गया जिसमें मूल मतदान केदो में किसी प्रकार का संशोधन से संबंधित कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवलोकन कराया गया एवं प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र के संबंध में उनसे विचार विमर्श किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा विचार विमर्श उपरांत प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र पर अपनी अपनी सहमति दी गई जिसमें ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 235 मध्य विद्यालय खरना को एवं 54 किशनगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 50 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूरब भाग 129 मध्य विद्यालय छतरगाछ पूर्व भाग 130 मध्य विद्यालय छतरागाछ उत्तर भाग तथा 262 प्राथमिक विद्यालय कजलामनी उत्तर भाग में सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में निर्वाचन विभाग बिहार पटना को भेजे जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती प्रवीण जहां, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
====================
*#kishanganj_Ready_To_Vote
#26_April_Friday
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
*मेरा वोट,मेरा अधिकार*
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *