सुबोध,
किशनगंज। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पौआखाली के नानकार गांव में गैस सिलेंडर हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत पौआखाली कुमार ऋत्विक को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने का निर्देश दिया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा की इस कठिन समय में जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ है तथा आश्वाशन दिया है की मृतकों के आश्रितों को पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाया जायेगा।
साथ ही, जिला अंतर्गत गैस सिलेंडर से संबंधित घटना के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया है कि वे गैस एजेंसियों के माध्यम से गैस सिलेंडर के रख रखाव और सावधानियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराए।