भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने किया सम्मानित
सबोध,
किशनगंज ।विधान परिषद सदस्य सह सिक्किम प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कदावर नेता डॉ. दिलीप जायसवाल विधान परिषद में मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष मनोनित।पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के पत्र के आलोक में विधान परिषद के सभापति ने विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल को सदन में संसदीय कार्य संचाचन हेतु मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष बीते सोमवार को मनोनित किया।
मनोनित मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद डॉ. दिलीप जायसवाल के एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज पहुचने पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं ने मंगलवार को सम्मानित किया गया और सभी नेताओं ने बुके भेंट कर बधाई भी दिया।
पार्टी जिलाध्यक्ष गोप ने कहा कि इस जिले के सीमांत क्षेत्र में सर्वमान्य पार्टी नेता डॉ.दिलीप जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी देने हेतु प्रदेश एवं शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं एवं संगठन की मजबूती प्रदान हेतु माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना भी किया।
बिहार विधान परिषद सदस्य सह सिक्किम प्रभारी डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार विधान परिषद में मुख्य सचेतक नेता प्रतिपक्ष मनोनित से पार्टी नेताओं, पार्टी समर्थक एवं पुर्णिया कमीशननरी के तमाम त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों हर्ष का माहौल है।
मौके पर पार्टी नेताओं में प्रमुख राजेश गुप्ता,पंकज कुमार साहा उर्फ मानु ज्योति कुमार सोनू अंकित कौशिक,मनोज मजुमदार एवं पार्टी जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा इत्यादि अन्य पार्टी समर्थक व नेता उपस्थित रहें।