सुबोध,

किशनगंज 30 सितम्बर। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) में किशनगंज की चर्चित डॉ.तारा स्वेता आर्या को राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता बनाए जाने के बाद शनिवार को निज आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने संसद के दोनों सदन में पारित महिला आरक्षण बिल का स्वागत किया और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादित बयान पर भड़के।
डॉ. तारा स्वेता आर्या ने कहा कि घोर निन्दनीय बयान है।देश के नारी समाज का अपमान है। ऐसे बयान से राजद पार्टी के नेता का चाल, चरित्र,चेहरा उजागर होता है। नारी का सिंगार ही स्वभाव है। उन्होंने कहा कि आज अगर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने नारी वंदन आरक्षण बिल नाम दिया है तो‌ इसमें नारी शक्ति को पहले वंदन किया गया है।इस नारी आरक्षण बिल से सभी विभिन्न क्षेत्र में देश की महिलाओं के लिए 33फीसदी आरक्षण सुरक्षित हुआ है। मैं तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्रीजी से महिलाओं के लिए भविष्य में पचास फीसदी आरक्षण देने की मांग करती हूं।
उल्लेखनीय है कि राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर दिए गए बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। सिद्धकी ने कहा है कि महिला आरक्षण बिल का लाभ लिपस्टिक लगाने और बॉबकट वाली महिलाओं को ही लाभ मिलेगा । जिसपर महागठबन्धन के सहयोगियों ने भी सवाल खड़े किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *