सुबोध,
किशनगंज। बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रवेश द्वार पर सघन वाहन जांच अभियान चलायें जा रहें है। इसी क्रम में रविवार को किशनगंज के गलगलिया चेक पोस्ट पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। वाहन जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप के साथ चार तस्कर गिरफतार।
मामले में एसपी ने बताया जिले में गलगलिया चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहें एचआर -55 एजी- 8791नंबर की कंटेनर की जांच में विदेशी शराब से भरी कार्टून की खेप बरामद हुई। जिसमें कुल 3672 बोतलों में शराब की कुल मात्रा 1377लीटर प्राप्त हुयी।एसपी ने कहा कि इसी कंटेनर के साथ- साथ चल रहें बीआर-1डीटी/3412 नंबर की ब्लू बलेनो कार में सवार तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि इन लोगों के द्वारा शराब की खेप बंगाल से बिहार में लाकर तस्करी किया जाता है। उन्होंने कहा कि कंटेनर चालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार हुई। मामले में गलगलिया थाना में कांड दर्ज कर सुसंगत धाराओं में अग्रेत्तर कार्यवाही की गयी।
इस कार्यवाही में अनु.पु.पदाधिकारी ठाकुरगंज के मंगेश कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ,अ.पु.नि.गलगलिया थाना के भूषन झा सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।