सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 22 सितम्बर । बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी सपत्नीक सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में आना विद्यालय के लिए वरदान साबित हुआ है।यह बातें प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने कहीं । उन्होंने कहा कि यहां के भैया -बहनें सहित सभी आचार्य उत्साहित हैं। प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने कहा कि राज्यपाल जी के संवाद कार्यक्रम के बाद भैया – बहनों में नई उर्जा का संचार हो गया हैं।भैया-बहनों ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी के संवाद से हमलोग बहुत प्रभावित हैं। क्योंकि उनके वाणी में अपनापन और अभिभावक जैसा व्यवहार था। भैया बहनों ने कहा कि हम सबों को अच्छी -अच्छी पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी है।हमलोगों ने राज्यपाल महोदय से सवाल भी पुछे और उन्होंने सहजता से जवाब भी दिये।
विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रदेश सचिव श्री रामलाल जी ने बताया कि राज्यपाल महोदय का करीब एक घंटे कार्यक्रम का विद्यालय में पल -पल सद्पयोग हुआ है। भैया -बहने सहित यहां के सभी आचार्य को भी भावुक कर गये। विद्यालय में शिक्षा का स्तर और शैक्षणिक व्यवस्था पर भी मार्गदर्शन मिला। राज्यपाल महोदय ने विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।इस दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सह प्रांत संयोजक देवदास जी ने पौधारोपण व्यवस्था में सक्रिय रहें।
उन्होंने कहा राज्यपाल महोदय ने विद्यालय के पुरी टीम को राज भवन आने का न्यौता भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर का किशनगंज में दो दिवसीय दौरा था । शुक्रवार को वायुमार्ग से राज्यपाल सपत्नीक किशनगंज पहुंचे थे और शहर के सरस्वती विद्या मंदिर सहित विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए ।शनिवार संध्या राज्यपाल महोदय अपने गंतव्य पर रवाना हो गए।