सुबोध,

किशनगंज। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.तारा स्वेता आर्या को मोबाइल फोन पर मिली धमकी । पुलिस में हुआ मामला दर्ज। एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान।
मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ.इनामुल हक मेगनू ने कहा कि थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।एसपी ने कहा मोबाइल नंबर से दी गयी है ।जांच जारी है।धमकी देने वाला जो भी हो उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
धमकी मिलने बाद ही ‘हम’ पार्टी नेता डॉ.तारा स्वेता आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार दोपहर करीब 12.20 बजे दो अलग-अलग नंबर 8132968517, 8862870293 से उनके मोबाइल पर फोन आया था।फोन दस लाख रूपये की मांग की गयी है अन्यथा जान से मारने की धमकी भी दी है।कहा कि पांच दिनों के भीतर चाहिए दस लाख रूपये अगर नहीं मिली तो जान गंवानी पड़ सकती है। उन्होंने यह भी अंदेशा जाहिर किया कि बीते दिनों हम पार्टी के नेता बनने के बाद मैंने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। शायद इसी वजह से भी धमकी दी जा रही है कि मैं डर जाऊंगी।
हम पार्टी नेता डॉ श्रीमति आर्या ने सबूत के तौड़पर फोन कॉल आयी बातें की रिकार्डिंग भी सुनायी । जिसमें धमकी देने वाला कहता है कि मैं डेहरी ऑन सोन का रहने वाला हूं और उत्तर प्रदेश से उसके पांच साथी किशनगंज के लिए रवाना हो गए हैं।उन्हें दस लाख रुपये देने हैं। यह भी कहा कि हम लोग किडनेप नहीं करते बल्कि सीधे ऊपर भेज देते हैं।
उल्लेखनीय हैं कि डॉ तारा स्वेता आर्या पेशे से डॉक्टर हैं और किशनगंज उनका ससुर है। वह स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और शहर के नामचीन वेदान्ता अस्पताल की मालकिन है ।उनके पति डॉ वेद आर्या भी साथ में उसी अस्पताल के डॉक्टर हैं।जिले का पहला अस्पताल जहां आईवीएफ सेंटर संचालित है।वह राजनैतिक एवं कला क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *