सुबोध,
किशनगंज। प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सांगठनिक चुनाव वर्ष 2022-2025 का ऐलान कर दिया गया है। संगठनिक चुनाव को लेकर प्रत्येक जिला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।किशनगंज जिला में सांगठनिक चुनाव के लिए पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता सत्य प्रकाश को किशनगंज से जिला निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए जाने पर रहा के पार्टी नेताओं ने बधाई दी ।जिसमे जिला अध्यक्षा सह पूर्व मंत्री बिहारी सरकार के नौशाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन विधानसभा मास्टर मुजाहिद आलम प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सरकारी, पार्टी के भीष्म पितामह सरीखे पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुमन, जिला महासचिव रियाज अहमर, जिला उपाध्यक्ष विजय झा , जिला महासचिव नजीरुल इस्लाम, अल्पसंख्याक प्रदेश सचिव जमील अख़्तर, अल्पसंख्याक जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुमन, जिला महासचिव संजय चौधर, व्यवसाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज जैन ,श्रमिक तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बांके बिहारी ,अति पिछड़ा कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष करण लाल गणेशन, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इंजीनियर मकसूद कलम, जिला सचिव फातमा बेगम जिला सचिव अनिसुर रहमान बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज मुजफ्फर आलम जिला कार्यकारिणी सदस्य रानी देवी नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा अल्पसंख्याक प्रखंड अध्यक्ष ठाकुरगंज नौशाद आलम ने बधाई दी जिला महासचिव रियाज अहमद इत्यादि पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री प्रकाश निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और वे पूर्व की भांति निष्पक्ष चुनाव कराएंगे और अपने जबावदेही का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री प्रकाश पूर्व में भी हुए सांगठनिक चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी रह चुके हैं और निष्पक्ष चुनाव कराने का अच्छा अनुभव रहा है। वे जदयू के निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ता है और उन्हें संगठन चलाने का पूरा अनुभव रहा है।