सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। जिला अंतर्गत मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला आयोजित हुआ। इस अवसर पर बतौर अतिथि माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक नागर मल झाबर, विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिशिर कुमार,विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, सहित विचार मंच के विभिन्न संगठन प्रभारीगण द्वारा गणित प्रदर्शनी का भ्रमण और छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।मौके पर गणित प्रदर्शिनी देख छात्रों का सराहना करते हुए रजिस्टर डॉ इच्छित भारत ने कहा कि प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के गणित क्षेत्र में योगदान युगों-युगों तक याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपने छोटे से जीवन में रामानुजन ने 3900 से ज्यादा रिजल्ट्स और खुद के मैथ्स थ्योरम की खोज की थी। जिसके इर्द-गिर्द ही पुरे विश्व का गणित है।आज उनकी जयंती पर छात्रों द्वारा लगाए प्रदर्शनी और अभिभावक तुल्य इस विद्यालय के आचार्य के कृत प्रसंशनीय है।
इसके पूर्व गणित मेले का एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत सहित सभी सम्मानित अतिथियों का विद्या मंदिर प्रशासन द्वारा स्वागत और गणित मेले का विधिवत् उद्घाटन किया किया गया।
वही इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा विद्यालय प्रांगण में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर भैया -बहनों को आपके सराहना एवं आशीर्वचनों से प्रोत्साहित किया है।एक बार पुनःसभी सम्मानित अतिथियों का आभार है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रथम कक्षा से दशम् कक्षा तक के छात्रों द्वारा आयोजित गणित प्रदर्शिनी में सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों से दुकानदार की भांति वस्तुएं खरीद कर बच्चों के बीच बिक्री के उदाहरण को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष सेवा निवृत प्रोफेसर नंदकिशोर पोद्दार, कोषाध्यक्ष नथुनी प्रसाद , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सह संयोजक देवदास, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद मंडल सहित अन्य प्रमुख अतिथियों के आगमन मेले के समापन तक जारी रहा।