सुबोध,
किशनगंज 11 जुलाई । बिहार के किशनगंज में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरूवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हरिकिशोर साह के नेतृत्व में शिष्टमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पहले सड़क पर मार्च निकाला और समाहरणालय पहुंचकर डीएम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के संदर्भ में फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हरिकिशोर साह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आज पुरे देश के सभी राज्यों में प्रत्येक जिला मुख्यालय में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग लेकर फाउंडेशन कार्यकर्ता कहीं धरना तो कहीं सड़क पर मार्च निकाला है और जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकी असंतुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रहें संभावित गृहयुद्ध के खतरे को रोकने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके पूर्व हमलोग मांग के समर्थन में जनजागरण के लिए सड़क पर मार्च निकाला और समाहरणालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है।
इस अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्तागण सहित भाजपा नेता सह अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक सह अधिवक्ता पंकज कुमार झा ,‌विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, नीरज मिश्रा, आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मीनारायण एवं अन्य प्रमुख शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *