सुबोध ,
किशनगंज। किशनगंज लोकसभा के अमौर विधानसभा क्षेत्र में खाड़ी बाहबनडोब में राहत सामग्री लेकर अग्नि पीड़ितों से क्षेत्रीय सांसद डॉ.जावेद आजाद मिलने पहुंचे। मौके पर सांसद डॉ.मो.आजाद ने लोगों की समस्या से अवगत होते हुए कहा कि मैं गत गुरुवार को ही यहां आता मगर न आ सका क्योंकि पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनाव को लेकर वहां था। तत्काल ही सांसद ने पूर्णिया जिला अधिकारी से मोबाइल पर बातें की और अग्नि पीड़ितों की समस्या से अवगत कराया सिर ही निर्देशित किया कि तत्काल इन्हें राहत उपलब्ध करायी जाए।वही सांसद ने अपने साथ राहत सामग्री लेकर भी पहुंचे थे। जिसे अग्नि पीड़ितों में वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि अमौर प्रखंड के खाड़ी बाहबनडोव गांव में आग लग्गी कांड में गुरूवार को करीब सौ परिवारों का घर जलकर राख हो गया था।जिसके कारण ही क्षेत्रीय सांसद अग्नि पीड़ितों से मिलकर उनके दुख: घड़ी में पुनर्वास हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर किशनगंज कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु सहित स्थानीय पार्टी नेता एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।