सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। किशनगंज लोकसभा सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से एएमयू किशनगंज शाखा से हो रहे भेदभाव पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग के लिए निवेदन पत्र सौंपा ।
उन्होंने कहा कि किशनगंज एएमयू शाखा के लिए चकला में आवंटित 243 एकड़ भूमि में एनजीटी की रोक के बावजूद भी उसी भूमि से सटे पुलिस लाइन की निर्माण कार्य की प्रगति पर होने का जिक्र किया।केंद्र और बिहार में एनडीए सरकार के दोहरे मापदंड पर भी सवाल खड़ा किया गया है।
इसके अतिरिक्त मोदी सरकार की 2 टर्म के कार्यकाल में भेदभाव पूर्ण रवैय्यों के कारण एएमयू किशनगंज शाखा से संबंधित महत्वपूर्ण मांगो पर चुप्पी और बहानेबाजी धारण करने वाली मोदी सरकार के विरुद्ध वर्तमान में मजबूत विपक्ष की सदन में किशनगंज लोकसभा के सांसद होने के नाते क्षेत्रीय की जनता की आवाज को सदन में रखने का सिलसिला जारी रखेंगे हैं। चूंकि मैंने पिछले कार्यकाल में एक सांसद के नाते एएमयू के विषय पर सड़क से सदन तक आवाज उठाता रहा हूं।