सुबोध,
किशनगंज।माननीय मुख्यमंत्री सह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी एवं शीर्ष पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे 10 किशनगंज लोकसभा के लिए एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार घोषित किये जाने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति किशनगंज लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि मैंने अपने राजनीतिक सफ़र में हमेशा जनता के सुख दुख को अपना सुख -दुख समझकर अपनी हाजरी दर्ज की है।आप सभी के सहयोग से ही ये जंग जीती जा सकती है।आईए हम सब मिलकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाने आपका साथ ही मेरी ताकत होगी।