सुबोध,
किशनगंज। एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम के नामांकन के साथ ही किशनगंज लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर लहरा चौक स्थित एनडीए का जिला केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन।इस अवसर पर नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह लोकसभा प्रभारी मो.जमां खान तथा एनडीए प्रत्याशी जद(यू)के मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एनडीए जिला केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन।लोकसभा क्षेत्र संख्या -10 के छह विधानसभा में अगल-अलग केन्द्रों का एनडीए कार्यालय का केन्द्रीय कार्यालय किशनगंज से होगी चुनावी रणनीति का नियंत्रण।इस दौरान उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री नौसादर आलम सहित एनडीए घटक दल के नेतागण भी शामिल रहें।