सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। शहर के पूरवपाली स्थित भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।पूजनोपरांत उन्होंने कहा कि लगातार जिले से बाहर रहते हुए भी मेरी इच्छा थी कि सावन माह में यहां भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करूं । लेकिन आज सावन के अंतिम सोमवार को मुक्षे यह अवसर मिला है।मैं खुद पर बाबा की असीम दया मानता हूं कि माता पार्वती एवं भगवान भोले नाथ का पूजन का यह अवसर दिया है।चूंकि बीती रात ही पटना से यहां पहुंचा हूं।
मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि वैसे भी सनातन धर्म में ईश्वरीय कृपा पात्र सौभाग्यशाली लोग होते हैं। जो लोग अपने धर्म के इष्ट देव के प्रति आस्था रखते है। मेरा मानना है उन्हें दुख में भी सुख का ऐहसास होता है।वे लोग जीवन में कभी भी दुखी नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिसने हमें पृथ्वी पर भेजा है, हम उसी जगत पिता और खुद के माता को भूल जाते हैं। जब कष्ट होता है तो फिर उन्हें गलती का ऐहसास भी हो जाता है। इसलिए ईश्वरीय कृपा बनी रहें , इसलिए अपने भगवान को पल-पल ध्यान में रखना चाहिए। यह कहा भी गया है कि जननी जन्मभूमि स्वर्ग के समान है। जिन्हें यह समझ आ जाए वह कभी दुखी नहीं हो सकता है।
डॉ दिलीप जायसवाल ने मानव जीवन पंच तत्व से बना है और पंच तत्व ही भगवान का वैज्ञानिक कारण है। उन्होंने पंच तत्व की व्याख्या कर कहा कि भूमि यानि ये धरती ,गगन यानि आकाश,अनल यानि आग ,वायु यानि हवा और जल इन पंच तत्वों का मानव शरीर प्राप्त है।फिर पंच तत्व में यह शरीर विलीन हो जाता है। भगवान की शक्ति को विज्ञान भी मानने लगा है।अंत में उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब लोग मिलजुल कर रहे और चन्द स्वार्थ में जाति धर्म में ना बाटें। प्यार का वातावरण हो सभी लोग परिवार में सुखी रहें।इस दौरान भूतनाथ शिवालय समिति के प्रमुख सदस्य सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल उनके (मंत्री जी)स्वागत में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *