सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 13 सितंबर। इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला त्योहार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी इस साल देशभर में 15 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर किशनगंज टाउन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी लतीफपुर रहमान अंसारी एवं‌ एसडीपीओ गौतम कुमार सहित सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार एवं शांति समिति के सदस्यगण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
ने डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ लतीफपुर रहमान अंसारी ने कहा कि डीजे के धमक से कई तरह की परेशानियां होती हैं और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
बैठक में जुलूस के लिए लाइसेंस लेने और रूट चार्ट पुलिस को देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किशनगंज शांतिप्रिय जगह है और इस जिले में गंगा- जमुनी तहजीब को मानने पर विश्वास करते आ रहा है।यहां किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है न होगी।लेकिन फिर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और पदाधिकारी की तैनाती करनी चाहिए। जुलूस को मुख्य सड़क से ही निकलना चाहिए और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नहीं जाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो।
राजद के वरिष्ठ नेता उष्मागणी ने कहा कि ईद-ए- मिलाद-उन-नबी का जश्न मनाने के लिए शांति और अमन का पैगाम देना चाहिए, क्योंकि मोहम्मद साहब ने सारी दुनिया में अमन और शांति का पैगाम दिया है। इस अवसर पर लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देना चाहिए। इसके साथ ही लोगों को अपने जीवन में पैगंबर साहब के संदेशों को अपनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *