सुबोध,
किशनगंज 24 मार्च । बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज में होली को लेकर विधि-व्यवस्था संघारण को लेकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन अलर्ट।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह विधि-व्यवस्था संघारण में पुलिस जवान प्रतिनियुक्त किया गया है।इस अवसर पर जिला प्रशासन की अपील शांतिपूर्ण एवं सोहार्द के साथ मनाएं होली का त्योहार । साथ ही जिला प्रशासन के ओर जिलावासियों को होली के शुभअवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी है।
होली के पूर्व संध्या शनिवार को शहर के पश्चिम पाली चौक पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी सहित पुलिस जवानों की तैनाती देखी गई। मौके पर तैनात यातायात निरीक्षक तरूण कुमार ने बताया कि जिले में होली पूर्व संध्या पर जगह-जगह होलिका दहन आयोजित है। इस निमित्त विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने एवं उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जिले में आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संघन वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है।
मौके पर एएसआई मनोज रविदास, एएसआई राकेश कुमार सहित भारी संख्या अन्य पुलिस बल की तैनाती थी।जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल थी।