सुबोध,
किशनगंज ।पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) राज नाथ यादव के निर्देश पर गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने स्थानीय आर.के.साहा महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पूछने पर डॉ. प्रसाद ने बताया कि जब वे महिला कॉलेज पहुंचे तो इतिहास और राजनीति विज्ञान की कक्षाएं चल रही थीं, किंतु वर्ग में छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम थी। बताया गया कि रक्षा बंधन त्योहार के कारण आज छात्राओं की उपस्थिति कम है। उन्होंने छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान महिला कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को प्रेषित उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर अधिकांश शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित थे। दो-तीन शिक्षकों के बारे में बताया गया कि वे भोजन करने के लिए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी, समय सारणी व विश्वविद्यालय को प्रेषित अटेंडेंस रिपोर्ट भी चेक किया गया।
उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण पुरानी समय-सारणी के अनुसार वर्ग संचालन की बात बतायी गई। इस पर अविलंब चार वर्षीय सीबीसीएस कोर्स के अनुरूप समय सारणी तैयार कर वर्ग संचालन करने का निर्देश दिया गया और सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को छत्राओं के हितार्थ अपडेट रहने की सलाह दी गई। डॉ. प्रसाद ने कहा कि वे अपना प्रतिवेदन सीधे कुलपति महोदय को प्रषित करेंगे।