सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 12 अगस्त ।सावन महीने की चौथे सोमवार शुक्ल पक्ष अष्टमी को पड़ने के खास अवसर पर शिव भक्तों से भक्तिमय हुआ शहर। और सभी शिव मंदिरों में भव्य पंडाल लगाकर सजाया गया है । यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर भी लगाया गया है।वही जगह -जगह विभिन्न संगठनों के द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।शहर के पश्चिम पाली चौक पर शिव मंदिर में भव्य पंडाल में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सह मंदिर समिति के सचिव संजय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पानी और शरबत पिलाकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे दीखें।
वही शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, रमजान पुल शिव मंदिर, डे मार्केट, पश्चिम पाली, उत्तरपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, रूईधासा, खगड़ा, तेघरिया, मोतीबाग, ढ़ेकसरा, टेउ सा, मेडिकल कालेज रोड, महाकाल मंदिर रूईधासा आदि सहित ठाकुरगंज नगर पंचायत के प्रसिद्ध हरगौरी शिव मंदिरों को सजाया गया है।साथ जिले सभी विभिन्न प्रखंडों के शिव मंदिरों में मेला सा नजारा देखने को मिला। जगह-जगह शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक करने पहुंचे।
बता दें कि सोमवार की सुबह से ही माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं दूसरी ओर पूजन सामग्री के दुकानों पर भी खरीददारी के लिए भक्तों की भीड़ जुटी थी। सावन की चौथी सोमवारी को लेकर शहर में रविवार को पूजन व फल की खरीददारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शहर के डेमार्केट में लगी थी। भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में कांवड़िया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेला में चौथे सोमवारी पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए जुटने की खबर है।