सुबोध, ब्यूरो किशनगंज।
किशनगंज। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के मदरसा चौक से बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का
2 करोड़ 43 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया। सड़क की लंबाई 5 किलोमीटर है। किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद एवं सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने संयुक्त रूप से उक्त सड़क का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया। सांसद डॉ जावेद ने कहा विकाश हमारी प्राथमिकता में हैं।आपके विश्वास पर क्षेत्रीय जबावदेही मिली है। इसलिए आपके विश्वास का सदैव मान रखेंगे।वही विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि आपकी समस्या मेरी समस्या है। समाधान ही मेरी प्राथमिकता हैं।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी नेता ने सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया । स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग खोटे सिक्के को चुनकर नहीं भेजते हैं।जो हमारी सुनते हैं हम उन्हें ही चुनते हैं।