सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 13 सितम्बर । किशनगंज जिले के नवपदस्थ जिलाधिकारी विशाल राज जिले में दुसरे दिन शुक्रवार को एक्शन में दीखें।जिले के कोचाधामन प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकारियों से बातें की और सरकार की विभिन्न सभी कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो और लाभूकों को शिकायत का अवसर नहीं देंगे।ऐसी अपेक्षा आप सभी अधिकारियों टीम से है।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी विशाल राज ने प्रखंड सह अंचल, मनरेगा सहित सभी विभिन्न विभागीय कार्यालयों का जायजा लिया। साथ ही साफ सफाई के प्रति गंभीर रहने की बाते़ कहीं।
जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आम जनों की सुविधाओं को देखते हुए सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। जिससे कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति भी लाभांवित हो सके। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान इत्यादि उपस्थित रहें।