सुबोध,
किशनगंज 24 सितंबर ।बिहार के सीमांचल में दो दिवसीय दौरा के दौरान किशनगंज में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार को दुसरा दिन है। आज सुबह करीब दस बजे पूर्वाह्न जिले के लाईन महल्ले स्थित ऐतिहासिक बुढ़ी काली मंदिर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच गृहमंत्री अमित शाह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और यहा मंदिर प्रबंधन समिति की महिलाओं ने बंगाली पारम्पारिक भेष भूषा में उनका स्वागत किया।मंदिर के पुजारी मलय चक्रवर्ती ने पुरे विधिविधान के साथ पुजा अर्चना कराऐं। मौके पर पुजा -अर्चना दौरान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार विधानसभा पार्षद सह पुर्व उपमुख्य सचेतक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश के वरीय भाजपा के अधिकारी सहित पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप इत्यादि उपस्थित रहें।
पूजा-अर्चना के बाद गृह मंत्री मंदिर परिसर में फाइन आर्ट्स के छात्रों के द्वारा मधुबनी पेंटिग प्रदर्शनी को भ्रमण कर देखा।उल्लेखनीय है कि पुर्णिया जन भावना रैली को संबोधन के बाद हवाई मार्ग से शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे किशनगंज पहुंचे और संध्या को एमजीएम मेडिकल कॉलेज सभागार में भाजपा के नेताओं के साथ विशेष बैठक में भाग लिया।वही एमजीएम मेडिकल कॉलेज अतिथि गृह में रात्री विश्राम के बाद आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह बुढ़ी काली मंदिर पहुंचे । मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक यह मंदिर 120 साल पुराना है यह मंदिर वर्ष 1902 में स्तित्व में आया।तत्कालिन नबाव असद रजा उर्फ (पगला रजा) ने भुमि दान में दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *