प्रो.डॉ.सजल प्रसाद, किशनगंज
किशनगंज। लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मारवाड़ी कॉलेज में हिन्दी के विभाध्यक्ष प्रो. डॉ सजल प्रसाद की अपील वोट सोच समक्ष कर डालें,आपका वोट सरकार आपकी । उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि
“जम्हूरियत इक तर्ज-ए-हुकूमत है जिसमें
बन्दे को गिना करते हैं, तौला नहीं करते”
इसलिए जम्हूरियत / लोकतंत्र में हर बन्दे का वोट बेशक़ीमती है। नाप-तौलकर मनपसंद नुमाइंदा चुनने एवं मनमाफ़िक सरकार बनाने में हर वोटर की अहम भागीदारी होती है।
सौ में पचास वोटर घरों में ही बैठे रहेंगे तो, चुनाव बहुमत वाला कैसे होगा ? पाँच साल तक नुकसान हमारा ही होगा और हम घरों में बैठकर हाथ मलते रहेंगे।
इसलिए 26 अप्रैल को घरों से निकलिए और जाति-धर्म से ऊपर उठकर किशनगंज में अमन-चैन, भाईचारगी एवं विकास के लिए वोट जरूर कीजिए।
वोट आपका, सरकार आपकी।