सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सुबे के केबिनेट मिनिस्टर डॉ दिलीप जायसवाल का विचार मंच बैठक में विचार मंच बैठक में हुआ अभिनन्दन।इस अवसर पर मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने सॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किशनगंज जिला संघचालक नागर मल झावर ,जिला सह संघचालक अमरचंदजी,विभाग कार्यवाह सुकदेवजी, जिला कार्यवाह हरदेवजी एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रदेश सह संयोजक देवदासजी इत्यादि उपस्थित रहें।विचार मंच के जिला स्तरीय स्वयंसेवकों को संबोधित कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की जबावदेही के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रदेश संगठन की जबावदेही मेरे लिए एक चुनौती है।जिसमें आपलोगों का सहयोग ही मुझे हर चुनौतियों का समाना करने में बल मिलेगा।किसी भी संगठन का कार्यकर्ता ही पूंजी होती है।मैं आप सबों का दिल आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने कहा कि हम सबों एक ही उद्देश्य तेरा बैभव अमर रहें और इसी उद्देश्य से हम सभी राष्ट्र सेवा में तत्पर हैं।हम सभी आपस में समन्वय स्थापित कर जनहित में कार्य करते रहेंगे।कार्यकर्ता ही संगठन की शक्ति भी है।
विचार मंच की बैठक में सभी विभिन्न अनुषांगिक असंगठनों के जिला स्तरीय दायित्व धारी स्वयंसेवक उपस्थित रहें। जिसमें प्रमुख विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गठानी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशखविहिप जिला मंत्री संजय सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी,जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मी नारायण,नगर संघ चालक विजयजी एवं नगरकार्यवाह अजितजी सहित अन्य सभी संगठनों के प्रमुख उपस्थिति रहें।