सुबोध,
किशनगंज 01जनवरी । किशनगंज शहर के हवाई अड्डा स्थित सार्वजनिक काली मंदिर से सोमवार को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के निमित अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक का विधिवत पूजन एवं आरती पश्चात घर-घर में वितरण अभियान प्रारंभ हुआ। इस अवसर कार्यक्रम के शुभारंभ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक अमर चन्द यादव, विभाग कार्यवाह सुखदेव सिंह, श्रीरामजन्म भूमि पूजित अक्षत वितरण समिति के जिला सह संयोजक एवं विहिप जिला मंत्री संजय सिंह, विश्वजीत जी, देवदास जी, अभिजीत जी अजित जी संतोष जी एवं बुधलाल सिंह इत्यादि महिला सेविका समारोह में शामिल रहें। मौके पर जिला सह संघचालक अमर चन्द जी एवं सुखदेव जी ने संयुक्त रूप से अक्षत वितरण टोलियों से कहा कि प्रत्येक रामभक्तों के गृह स्वामी से टोली द्वारा 22 जनवरी को अपने आसपास के मठ-मंदिरों में उत्सव, भजन, कीर्तन, कम से कम पांच घी के
दीपक ,हनुमानचालीसा, सुंदरकांड पाठ, आरती कर प्रसाद वितरण की अपील की जाएगी।अलग -अलग टोलियों के माध्यम से स्वयंसेवक एवं सेविकाएं की टोली द्वारा नगर के 34 वार्डों के रामभक्तों के घर-घर में पूजित अक्षत के साथ नियंत्रण पत्रक का वितरण शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत सह निमंत्रण वितरण अभियान 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *