सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज ।राजभाषा समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को कदमतला कैम्प में आयोजित हुआ। उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल,महानिरीक्षक सूर्यक्रांत शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की ।इस समारोह में हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालों को महानिरीक्षक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र, पुरस्कार व शिल्ड वितरण किया गया । इस दौरान महोदय ने हिंदी के गौरव को बरकरार रखने व इसके महत्व को पराकाष्ठा पर ले जाने के लिए अपने दैनिक कामकाज में हिंदी में कार्य करने की प्राथमिकता पर जोर दिया।
पुरस्कार वितरण के बाद श्री सूर्यक्रांत शर्मा, महानिरीक्षक ने समारोह में शामिल सभी कार्मिकों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलायी एवं समारोह के दौरान महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, नई दिल्ली द्वारा जारी अपील का वाचन भी किया गया । तत्पश्चात्, महानिरीक्षक महोदय ने समारोह में उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए अपनी मातृभाषा के गौरव को बढ़ाने के लिए दैनिक जीवन व कामकाज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी के प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी राजभाषा ही नहीं है बल्कि यह हमारा गौरव है। अपनी राजभाषा का अपनी बोलचाल व कामकाज में अधिक से अधिक प्रयोग कर हिंदी भाषा को पराकाष्ठा पर लेकर जाना तथा लोगों में हिंदी के प्रति रुझान बढ़ाना भी हमारा परम कर्तव्य है।
देशभर में दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व और उसकी नितांत आवश्यकता को याद दिलाता है। इस वर्ष सभी कार्यालयों में राजभाषा को बढ़ावा देने एवं इसमें अधिक से अधिक कर्मचारियों को हिंदी में काम करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्धेष्य से इस वर्ष दिनांक 14 से 28 सिंतबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया । इस दौरान अधिक से अधिक काम-काज राजभाषा में किया गया ।