सुबोध,
किशनगंज 19 अप्रैल । भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे किशनगंज के लोहागाड़ा में गुरूवार को चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा कि मोदी के वादे खोखले हैं।झुठे हैं उन्होंने जो वादा किया उसे निभाया नहीं । मंहगाई, बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग ही बता सकते हैं कि उनके मन में क्या है? रहा सवाल मोदी के चार सौ पार तो सदन में यदि 600 नंबर होती तो मैं भी बोल सकता हूं 600के पार । उन्होंने कहा कि उनको तो जनता को झूठ ही बोलना ही आता है । आज देश में लोकतंत्र खतरे में है । हमारी लड़ाई देश और संविधान बचाने की है।हमलोग सभी सभी पार्टी एक जुटता के साथ संविधान बचाने के प्रयास में है और यहां सभा को संबोधित करने के बाद कटिहार के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर किशनगंज लोकसभा सीट के कांग्रेस उमीदवार सह सांसद डॉ.जावेद आजाद, विधायक इजहारूल हुसैन, पूर्व विधायक तौषिफ आलम सहित राजद के विधायकगण पार्टी पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु, पार्टी के सभी बड़े नेता व कार्यकर्ता उनके स्वागत में थे।