किशनगंज 17 दिसम्बर ।अलग-अलग राज्यों से 308 खिलाड़ी में जिले से तीन शतरंज खिलाड़ी शामिल।इस बात की जानकारी मंगलवार को किशनगंज जिला शतरंज संघ के मानद को महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने दी।
श्री दत्ता ने बताया कि बीते सोमवार से पटना के गोला रोड अवस्थित होटल डायमंड इन्न में प्रथम डायमंड कप ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट : 2024 प्रारंभ हुआ है और जिसका समापन शुक्रवार को होगा। कुल 400000/- की इस इनामी शतरंज प्रतियोगिता में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 308 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। जिसमें अपने जिले के 3 खिलाड़ी भी शामिल हो चुके हैं।
संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के प्रमुख एवं खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने बताया कि इस शतरंज टीम में तेघरिया निवासी धीरेंद्र साह के पुत्र रोहन कुमार, धरमगंज निवासी मुकेश कुमार सहनी के पुत्र आयुष आनंद एवं रोलबाग निवासी दीपक कुमार सिंह के पुत्र दिव्यांशु कुमार सिंह शामिल हैं। इन्हें संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर एम आलम एवं बासुकी नाथ गुप्ता ने बीते रविवार को यहां से पटना रवाना किया था।
संघ के महासचिव श्री दत्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ परिवार के मनीष कासलीवाल, मुनौव्वर रिजवी, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एम एम हैदर, श्रीमती कमोलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉक्टर नुसरत जहां, पदम जैन, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर के के कश्यप, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक,रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, अविनाश अग्रवाल, श्रीमती रिंकी झा, विशाल जैन, एजाज सोहेल एवं अन्य ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
सुबोध कुमार साहा
किशनगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *