सुबोध,
किशनगंज 01 अप्रैल (आससे)। किशनगंज शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र फुलवाड़ी ग्राम वार्ड नंबर -11 में लगातार 48 घंटे का श्री-श्री 108 हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर हरिनाम संकीर्तन शुभारम्भ पूर्व सोमवार को पूर्वाह्न बाजे -गाजे के साथ पिताम्बर लिवास में महिलाएं भव्य क्लश शौभायात्रा निकाली। भव्य क्लश शौभायात्रा फुलवाड़ी ग्राम से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए मौजावाड़ी घाट महानंदा नदी से क्लश में जल लेकर वापस आयोजन स्थल पर पहुंची।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष लोगेन लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार प्रात:0 2अप्रैल से 04 अप्रैल तक लगातार 48 घंटे का हरिनाम संकीर्तन होगा। जिसमें पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी, रायगंज,उतर दिनाजपुर जिला एवं इस जिले के कोचाधामन प्रखंड के संकीर्तन मंडली भाग ले रहें । उन्होंने कहा कि इन्हीं संकीर्तन मंडली द्वारा मंगलवार संध्या एवं बुधवार रात्रि तथा गुरूवार को दोपहर में राशलीला भी प्रस्तुत होगा। श्रद्धालु के लिए आयोजित स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में प्रशासन का भी सहयोग रहेगा।इसके लिए संबंधित थाना को सूचना दी गयी है।