बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पूर्व रेलवे ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया है कि सरस्वती पूजा के दिन मंगलवार को कोलकाता और हावड़ा स्टेशन पर सेकंड हाफ में सारे टिकट काउंटर बंद रखे जाएंगे। जोन के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 16 तारीख को काउंटर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे। दूसरी पाली यानी दोपहर दो से रात आठ बजे तक काउंटर बंद रहेंगे।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि मेंटेनेंस वर्क की वजह से इस दिन सेकंड हाफ में सारे कंप्यूटरीकृत काउंटर बंद रखने का निर्णय लिए गए हैं। दूसरे दिन से रिजर्वेशन का काम सामान्य हो जाएगा।