नवनिर्मित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
विजय शंकर
पटना। आज दिनांक 15 जनवरी 2022 को राजधानी पटना स्थित नवनिर्मित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर छात्र जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार के वरीय छात्र नेता कृष्णा पटेल ने छात्र जदयू के पूर्व मुख्यालय प्रभारी संजीव कुमार के साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
कृष्णा पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए कहा की पूरा छात्र जदयू परिवार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति महोदय प्रो. राकेश कुमार सिंह को आज पद ग्रहण करने पर मंगल स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करता है और यह उम्मीद करता हूं कि ऐसे प्रकांड विद्वान कुलपति का पद ग्रहण करने के पश्चात तमाम बाधाओं को समाप्त करते हुए इस विश्वविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र- छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा।
वहीं कुलपति राकेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, प्राचार्य और छात्रों द्वारा दिए गए सम्मान और प्यार से अभिभूत होकर सबों के प्रति आभार प्रकट किया और अपने संबोधन में कहा कि आज इस विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में अपना पदभार का ग्रहण इस संकल्प के साथ कर रहा हूं कि मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता यह होगी कि इस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित किया जाए जिसमें समय पर कक्षा, परीक्षा और परीक्षाफल घोषित किया जाए।
क्योंकि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बेहतर शैक्षिक वातावरण के साथ साथ छात्र हित में किए गए अन्य आवश्यक कार्यों से बढ़ती है और मैं उम्मीद करता हूं कि अगर सब कुछ सामान्य रहा तो 6 महीनों के अंदर इस विश्वविद्यालय को नई स्वरूप प्रदान करने में सक्षम रहूंगा और बहुत जल्द इस विश्वविद्यालय में नामी-गिरामी कंपनियों से संबंध स्थापित कर कैंपस सिलेक्शन की व्यवस्था लागू करूंगा।
जबकि छात्र नेताओं को विशेष रूप से कहा कि आप सभी को विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन से बेहतर संबंध स्थापित कर छात्र हित में योगदान देने की आवश्यकता है और जो भी छात्र-छात्राओं की समस्या होगी उन सारी समस्याओं का एक निश्चित समय-सीमा के अंदर उसका समाधान किया जाएगा। इसके लिए आप सभी छात्र नेताओं को धैर्य रखने की आवश्यकता है।