तीन आरोपी गिरफ्तार, एक उत्तर प्रदेश का और दूसरा जबलपुर तीसरा सिवनी का
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी, मध्य प्रदेश । कुरई थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि बीती रात्रि आईसर वाहन क्रमांक MH40CD7284 में ठूस ठूस कर 25 नग मवेशियों को जिसमे पांच नग मवेशी मृत पाए गए। आज सुवह सुवह कुरई घाटी में इनोवा वाहन में 6 नग मवेशियों को भरकर नागपुर की ओर ले जाया जा रहा था । घाटी के पास जाम लगाकर कुरई पुलिस ने आरोपी सहित वाहन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की । जग्रोपण यादव पिता दुबई यादव उम्र 40 बर्ष निवासी UP और मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद आमीन उम्र 25 बर्ष न्यू आनन्द नगर जबलपुर,नासिर पिता यासीन खान निवासी जनता नगर सिवनी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
गोवंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर मवेशियों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया।