मिडिल स्कूल से लेकर बीच बाजार होते हुए शकुराबाद मोड़ तक लगता रहा जाम
अरवल ब्यूरो
अरवल:- सड़कों तक दुकानें आ गईं। जिसने जहां चाहा गाड़ी खड़ी कर ली। कहीं टेंपो खड़ा कर दिया गया तो लोग सब कुछ अपनी मर्जी से ही कर रहे हैं। अब इन हालातों में जाम तो लगेगा ही। शहर की सड़कों पर तो जाम लगने का प्रमुख कारण यही है। अतिक्रमण हटवाने की तरफ भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। एक दो दिन अभियान चलता है और फिर अफसर खामोश होकर बैठ जाते हैं।
गुरुवार को अरवल जिले के कुर्था की सड़कों-तिराहे, चौराहों और बाजारों में जाम लगा रहा, लेकिन पुलिस की व्यवस्था कहीं नहीं दिखाई दी। जाम के झाम में वाहन फंसे रहे। दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। बस स्टैंड पर भी जाम की स्थिति बनती रही। जाम के कारण राहगीरों की सांसें फूलने लगीं। ऐसे में पैदल राहगीरों को सड़क पार करना मुश्किल हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगने से जाम में फंसे लोग व्यवस्थाओं को कोस रहे थे। कुर्था बाजार में सड़क क्रास करना मुश्किल हो रहा था। मिडिल स्कूल से लेकर बीच बाजार होते हुए शकुराबाद मोड़ पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती रही। बस स्टैंड पर भी यातायात व्यवस्था चरमराती रही। जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं