जज ने कहा ठीक है-अब से वकील को ही भेजें
विश्वपति
पटना। चारा घोटाले में बांका ट्रेजरी से हुई लाखों की निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को मंगलवार को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अब लालू प्रसाद को कोर्ट में बार बार सदेह हाजिरी नहीं देनी होगी। वे 23 नवंबर को CBI की विशेष अदालत में हाजिर हुए। । लालू प्रसाद ने जज से कहा हुजूर बीमार रहता हूं। इसलिए हाजिरी देने में दिक्कत होती है।
जज ने कहा-ठीक है अब से केवल वकील को ही भेजिए।
बताते चलें कि लालू प्रसाद कोर्ट में बहुत कम देर के लिए रहे। जज ने जब कह दिया कि आगे से वकील को ही भेज दिया करें तब लालू प्रसाद ने जज को धन्यवाद दिया।
जज ने सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय कर दी। कोर्ट से निकलते ही लालू प्रसाद ने निलिमा का हाल चाल जानने ST.JOSEF SCHOOLके मैरी वार्ड में पहुंचे।
गौरतलब है कि वर्ष 1996 में बांका कोषागार से फर्जी कागजात के जरिए 46 लाक रूपए कि निकासी हुई थी। पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू के अलावा 44 आरोपी थे।अभी इस मामले में 28 लोगों पर मुकदमा चल रहा है। इस मामले में आरोपित 6 लोगों की मौत हो चुकी है। लालू पिछले दो – तीन सालों से बीमार चल रहे हैं , उन्हे किडनी की समस्या है और गंभीर देखभाल में रहना पड़ता है। उनको उठने-बैठने और चलने- फिरने में परेशानी होती है। यही कारण है कि जमानत मिलने के बाद से लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी के पास रहते हैं। आज कोर्ट में पेश होने के लिए वे पटना पहुंचे थे। बीमार होने के बाद भी वे राजद की गतिविधियों में गंभीरतापूर्वक रुचि लेते हैं और पार्टी के कामकाज का संचालन भी करते हैं।