सुबोध
किशनगंज 15 फरवरी।भू-माफियों के साजिश में नगर थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 19 के कजलामुनि में दो आदिवासी परिवार के बीच जमीनी विवाद उत्पन्न ।मामले में स्थानीय निवासी सीता सोरेन ने किशनगंज जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उल्लेखित आवेदन में सीता सोरेन मुताबिक उसके 56 साल की बंदोबस्त भूमि पर जबरन कब्जा करने की साजिश है।जिसमें विपक्षी को भू-माफिया का संरक्षण प्राप्प है अगर मामले में कार्यवाही नही हुयी तो खूनी संघर्ष भी हो सकता है।
इस बाबत बुधवार को सीता सोरेन ने बतायी कि उसके पुरखों की अर्जित बंदोबस्त भूमि 91/166-167के समय मौजा खगड़ा थाना संख्या-57खाता संख्या 380 व 382 के खेसरा 1491,1497,1492व 1490में कुल भूमि 5एकड़ 50डी. है।जिस भूमि का वर्तमान तक जोत-आवाद करती आ रही हूं।इस वक्त भी फसल लगा है।उक्त भूमि में 2एकड़ 75डी.का जमाबंदी बुद्धराय सोरेन के नाम से है और मेरे (सीता सोरेन) नाम से जमाबंदी संख्या 3268 है ।दोनों ही जमीन का लगान रसीद 2022-23 तक का कटा हुआ है।
उन्होंने बतायी कि दिनांक 18 जनवरी 2023 को अहले सुबह 25-30 की संख्या में असमाजिक तत्वों के लोगों ने धावा बोल दिया और खेत में बने झोपरी में रखवाली करते समय मेरे मामा साहेब हादसा एवं मेरा बेटा राज किस्कु हमले का शिकार बना और बेरहमी से मारा पीटा गया ।इस घटना में मामा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।सीता सोरेन बतायी कि मार-पीट के दौरान ही हमारे जमीन पर जबरन कच्चा घर बनाकर कब्जा करने की कोशिश भी हुई।इस घटना के हमलावर में मुन्सी मुर्मु पिता कबीराज मुर्मू साकिन वार्ड नंबर 19 जलपाई टोला एवं जग्गा सोरेन पिता मंगल सोरेन साकिन मैदा पंचायत मोतीहारा तालुका सहित अन्य लोगों की संलिप्ता है।उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से ही हमलोग दहशत में है कि दोबारा हमारे साथ कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए पूर्व सूचनार्थ आवेदन देकर जिलाधिकारी से उचित न्याय की गुहार लगायी गयी है।
