दो मंत्रियों स्व0 विनोद कुमार सिंह व स्व0 कपिलदेव कामत को दी गयी श्रद्धांजलि
विजय शंकर
पटना । निवर्तमान नीतीश सरकार की आज अंतिम मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें दिवंगत हुए दो नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 02 एजेंडों पर निर्णय लिया गया, जो निम्नवत् है । संसदीय कार्य विभाग के अन्तर्गत बिहार विधान सभा का विघटन तात्कालिक प्रभाव से करने हेतु महामहिम राज्यपाल, बिहार से अनुशंसा करने की स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत बिहार प्रशासन ने सरकार के सभी कार्यक्रमों के कार्या न्वयन में पूर्ण सहयोग दिया है। मुख्य सचिव ने मंत्रिपरिषद के निर्णयों को कार्या न्वित कराया है । मंत्रिपरिषद् अपने कार्यकाल में सरकार के सभी स्तर के कर्मियों की सेवा तथा कार्यों की सराहना करने की स्वीकृति दी गई ।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं उन आत्माओं की शांति के लिए मंत्रिपरिषद् के सदस्यो ने दो मिनट तक खड़े होकर मौन धारण किया । तदुपरान्त मंत्रिपरिषद् की कार्यवाही स्थगित की गई।
मंत्रिपरिषद् ने स्व0 विनोद कुमार सिंह, मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया । स्व0 सिंह अपनी लोकप्रियता एवं जनहित के कार्यों के प्रति गहरी संवेदना के लिए हमेशा याद किए जायेंगे । मंत्रिपरिषद् शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है।
साथ ही मंत्रिपरिषद् ने स्व0 कपिलदेव कामत, मंत्री, पंचायती राज विभाग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । कमजोर वर्ग की सेवा के प्रति अपने समर्पण तथा अपनी जनप्रियता के लिए स्व0 कामत हमेशा याद किये जायेंगें। मंत्रिपरिषद् शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है ।