संजय श्रीवास्तव

आरा। शहर के कतीरा मोहल्ला स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का 33वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज (ललन), डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह और विद्यालय के निदेशक देवेश चन्द्र सामवेदी ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों का स्वागत मोमेंटो, बुके और शॉल देकर स्कूल परिवार के द्वारा किया गया. स्वागत भाषण देते हुए निदेशक देवेशचन्द्र सामवेदी ने कहा कि हमारा विद्यालय 33 सालों से आरा के बच्चों को अनुशासन के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रहा है। आज इस विद्यालय के बच्चे सरकारी, गैर सरकारी सेवा में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है, यही कारण है कि 3 दशक से भी अधिक समय से ज्ञान भारती ज्ञान और शिक्षा के विश्वसनीय संस्थान है. मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज ने कहा कि ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल आरा के एक नामचीन स्कूलों में से एक है। इस विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा काबिले तारीफ है। मैं स्कूल के निदेशक और बच्चों सहित सभी शिक्षकों को अपनी तरफ़ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह ने कहा कि देवेश जी 33 सालों से आरा के बच्चों को शिक्षा दे रहे जो एक मिसाल है। इस विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा देश विदेश में आरा का नाम रोशन करेगी, ऐसा मैं यकीन के साथ कहता हूं। कार्यक्रम में टैलेंट सर्च, साइंस एग्जीबिशन समेत अलग-अलग इवेंट में सफल होने वाले बच्चों को भी मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. करीब 6 घंटे तक चले आयोजन में स्कूल के छात्र और छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, वादन के साथ-साथ नाटक का भी मंचन किया. इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे. छोटे-छोटे बच्चों के परफारमेंस को लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक देवेश चंद्र सामवेदी ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक भरत सत्यम संगीत में संगीत निर्देशन कुमार नरेंद्र डांस कोरियोग्राफर में शशि सागर बब्बू निशांत कुमार दीपू की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *