MP: बाघ के हमले से 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Yogesh suryawanshi
कुरई/पिपरवानी, (मध्य प्रदेश) । 1 सप्ताह में बाघ द्वारा दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पेच टाईगर रिजर्व के खबासा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पिंडरई गांव में शाम 5 बजे मवेशी को लेकर चराने गए मिठ्ठल अवथरे पिता सीताराम अबथरे उम्र 49 वर्ष निवासी पिंडरई पिपरवानी को घात लगाकर बाघ द्वारा हमला किया गया। घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
इनका कहना है- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई लाया गया मौत पहले ही हो चुकी थी।- dr अभिषेक रैकवार