MP sevni : कत्लखाने ले जा रहे गौवंश को बादलपार चौकी पुलिस ने पकड़ा

योगेश सूर्यवंशी
कुरई/बादलपार। कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादलपार पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी पर गुरुवार रात्रि मैं विजयपानी सिमरिया मार्ग के बीच में एक सेबरोलाइट वाहन क्रमांक एमएच 31 CR 4927 सिल्वर कलर के वाहन में गोवंश तस्करी परिवहन किया जा रहा है। तत्काल सूचना पर दल बल के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। रात में अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।वाहन को कब्जे में लेकर 5 नग मवेशियों को ठूस ठूस कर भर गया था, जिन्हें जप्त कर बादलपार के केशव माधव गौशाला में अभी रक्षा हेतु भेजा गया। कार्यवाही में चौकी थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, आरक्षक विजय मराठी, आरक्षक प्रमोद शर्मा मौजूद रहे।