Gaya श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में हुआ पांच दिवसीय मेहंदी एवं राखी प्रशिक्षण शिविर का समापन

प्रतिभागियों के बीच हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण
गया। नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में सावन महोत्सव के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क मेहंदी एवं राखी प्रशिक्षण शिविर प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न होगया। इस समापन समारोह का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या पूनम सिन्हा, गुलनार निःशुल्क महिला से सिलाई सेंटर से आयी प्रशिक्षिका पूनम कुमारी एवं नंदनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आपको बताते चले कि यह प्रशिक्षण शिविर स्वयंसेवी संस्था गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल के बच्चों के अलावा उनके अभिभावक एवं अन्य लोगों की भागीदारी थी। इस प्रशिक्षण शिविर में मेहंदी के अलावा घर में ही राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कराया गया। स्कूल के बच्चों एवं बाहरी प्रतिभगियों के बीच अलग अलग आयोजन किया गया। जहां राखी बनाओ प्रतियोगिता में स्कूल से शाहिल राज, चंदन कुमार एवं रिशु कुमारी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे ।वहीं बाहरी वर्ग में सोनाली कुमारी, स्नेहा रानी व शिल्पा कुमारी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। वहीं मेहंदी में स्कूल से रोशनी कुमारी, निशु कुमारी एवं टीयूलिप कुमारी ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया ।वहीं बाहरी वर्ग में अश्विनी कुमारी, ऋतु कुमारी, सीमा कुमारी ने बाजी मारी। इस मौके अतिथि के रूप में पहुंचे वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी साकेत सिंह उर्फ भगत सिंह ने विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी साकेत सिंह उर्फ भगत सिंह को प्राचार्य पूनम सिन्हा ने बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। इस तरह के कार्यों से बच्चों के बीच एक अलग तरह का उत्साहवर्धन होता है और बच्चे नई-नई चीज सीखते हैं ,साथ ही अपनी संस्कृति के बारे में जानते हैं। इस बाबत स्कूल की प्राचार्य पूनम सिन्हा ने बताया कि सावन के मौके पर मेहंदी लगाने एवं भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन में अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का महत्व है। इसलिए हम लोगों ने सभी के लिए स्वयं घर में ही सुंदर एवं कलात्मक रूप से मेहंदी लगाना एवं अपने हाथों से राखी बनाने के लिए विद्यालय में यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया है।
इस आयोजन में महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने में लगातार 28 वर्षों से कार्यरत स्वयंसेवी संस्था गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर प्रमुख योगदान है। गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर से आए प्रशिक्षकों द्वारा हमारे यहां आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण के बाद बच्चों में अजब का उत्साह देखने को मिला कल्पना से परे बच्चों ने सुंदर-सुंदर राखी का निर्माण किया है यह काबिले तारीफ है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के लिए विशेष रूप से गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर के संस्थापक सचिव नीरज कुमार एवं उनके पूरे टीम को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। साथ ही हमारे विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा है ।इसके लिए उनलोग भी धन्यवाद के पात्र हैं।