Gaya आशा कार्यकर्ताओं का 11वां दिन हड़ताल है जारी

सामान्य काम का सामान्य वेतन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल है जारी
आशा के हड़ताल के समर्थन में पहुंचे माले नेत्री रीता बरनवाल
आशा कार्यकर्ता के विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वां समर्थन देने फतेहपुर प्रखंड पीएसी अस्पताल में आशा की मांग को सरकार के समक्ष उठाने का दबाव बनाने को लेकर माले कार्यकर्ता समर्थन में आए हैं।
गया। जिले के नगर प्रखंड में आशा संघ का हड़ताल को मजबूती देने के लिए आशा कार्यकर्ता फैसिलिटी, बेबी देवी रूबी देवी, ममता कुमारी सोनी कुमारी कंचन कुमारी रेखा देवी कंचन कुमारी ममता कुमारी, माले नेत्री रीता बरनवाल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक सावधान रहें क्योंकि आशा कार्यकर्ता की मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी हुई और यह चेतावनी दी गई जब तक आशा का परितोषिक नहीं 10,000 मजदूरी दिया जाए सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
वही धरना प्रदर्शन में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2005 से सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर कार्य लिया जा रहा है परंतु अब सरकार से मांग करते हैं कि समान्य काम का समान्य वेतन लागू करें नहीं तो धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। वही आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 9 माह कार्य करने के बाद ₹300 मिलता है जिससे हम लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी मांगों को सरकार अगर नहीं मानती हैं तो यह हड़ताल जारी रहेगा।