Gaya शहर के विभिन्न मुहल्लों में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी गई चेतावनी
गया शहर में यातायात सुविधा को दुरुस्त करने के लिए गया पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा बीते एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में शनिवार को एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्ला में अतिक्रमण हटाया गया।यह अभियान शनिवार को केपी रोड से प्रारंभ किया गया जिसके बाद जीबी रोड, पंचायती अखाड़ा ,ग्वाल बीघा ,समीर तकिया, चांद चौराहा, विष्णुपद सहित कई मोहल्ला में अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी एसपी हिमांशु, सिटी डीएसपी पीएन साहू ,सदर एसडीओ राजेश कुमार सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया शहर में यातायात सुविधा को बेहतर करने के लिए शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जो बीते एक सप्ताह से जारी है। वहीं उन्होंने अभी कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा ,साथ ही शहर के दुकानदारों एवं ऑटो चालकों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें एवं ऑटो चालक अपने ऑटो को सही जगह पर खड़ा करें जिससे यातायात में असुविधा ना हो।
वहीं उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण किया जाएगा तो जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।