आमजनों से बाल विवाह की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील,

Yogesh suryawanshi 09 मई, गुरुवार

सिवनी/कुरई : परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन मे महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुरई में अक्षय तृतीया के अवसर पर अत्यधिक मात्रा में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में बाल विवाह होने की संभावना को देखते हुए, रोकने के व्यापक इंतेजाम श्री अभिजीत पचौरी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विकास सिवनी के मार्गदर्शन में किए गए हैं । इसी क्रम में परियोजना अधिकारी कुरई श्रीमति ऊषा मैराल के द्वारा बताया गया है, कि परियोजना अन्तर्गत समस्त aww एवं awh को परियोजनांर्गत ग्रामों में उक्त दिवस में सम्पन्न होने सभी वैवाहिक आयोजनों की जानकारी रखें एवं आवश्यकता पड़ने पर परियोजना कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को सूचित करें।बाल विवाह होने पर कंट्रोल रूम में निर्माण कर अधिकारी/कर्मचारी श्री किशोर सोलंकी सहायक ग्रेट मोबाइल नंबर9424787717, श्रीमती ममता गौतम बिकास खंड समन्वयक मोबाईल नम्बर 7389956138 एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सिवनी शहरी मोबाइल 9425885312 को तत्काल सूचित करें। उक्ताशय के आदेश परियोजना के अमले को जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *