Yogesh suryawanshi

सिवनी :  जिला मुख्यालय के NH 44 नागपुर रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी समिति सिवनी के अंतर्गत नागपुर रोड पर स्थित फल- सब्जी मंडी प्रांगड़ में 28 जनवरी 2022 को भू-खंडों की नीलामी की गई थी। जिसमे उच्चतम बोलीकर्ताओं की बोली मंडी समिति ने दिनांक 7 फरवरी 2022 को मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी नियम 2009 के प्राबधानो अंतर्गत उच्चतम बोली कर्ताओं को करार/ रजिस्ट्री निष्पादित करने उपरांत भू-खंड अधिपत्य में दिए जाना था,जिसमे फर्म-अनीश जेन प्रो,प्रा, अनीश जैन,फर्म-दयाराम गोपालदास प्रो, प्रा,दयाराम शेवलानी एवं फर्म मोहम्मद शाहिद खान प्रो,प्रा, शाहिद खान ओपन बीएफ कार्यालय सिवनी कार का निष्पादन कराकर मंडी कार्यालय में भूखंड अनुज्ञप्ति शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने की दशा में आज दिनांक 29/02/24 को फल- सब्जी मंडी प्रांगड़ में ले-आउट में चिन्हांकन अनुसार उनको आवंटित भू-खंड क्रमांक- 4 बी-20, अनीश जैन4 बी-16 दयाराम शेवलानी एवं4 बी-19 शाहिद खान को मौके पर कलेक्टर सिवनी के निर्देशानुसार मंडी सचिव ऐ, के, परिहार की उपस्थिति में सहायकयंत्री हेमंत हिरकने उपयंत्री आदित्य पाठक से नपती कराई जाकर मंडी समिति की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि मंडी निरीक्षक टेकचंद धुबारे द्वारा फल सब्जी मंडी प्रांगड़ प्रभारी अशोक भलावी, निर्माण शाखा प्रभारी श्रीमती अभिलाषा मर्सकोले, सहायक उप निरीक्षक समीर अग्निहोत्री, नोबत सनोडिया, कन्यालाल बरकड़े, एवं कुलदीप ठाकुर सहायक ग्रेट 3 आशीष धुबारेकी उपस्थिति में भूखंड का आधिपत्य सोपा गया। उच्चतम बोली कर्ताओं को करार/राजस्ट्री भूखंड की वार्षिक अनुज्ञप्ति शुल्क तथा आवश्यक दस्तावेज मंडी कार्यालय में जमा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *